मधुबनी: लखनौर थाना क्षेत्र के मैंबी गांव में 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी वैद्यनाथ मिश्र का उनके निवास स्थान पर निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही लोगों का उनके घर आना जाना शुरू हो गया. खादी ग्रामोद्योग में कुछ समय तक प्रबंधक के रूप में कार्यरत भी थे.
ये भी पढ़ें- पटना में युवती की गला रेतकर हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर वारदात
ग्रामीणों ने बताया कि इनके चार पुत्र और एक पुत्री है. बड़ा पुत्र कालीचरण मिश्र फौज से रिटायर्ड हैं. बीडीओ विनोद आनंंद, एएसआई वाल्मीकि शर्मा सहित सशस्त्र पुलिस बल ने अंतिम विदाई पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम विदाई पर शेखर मिश्र, रतन जी मिश्र, चन्द्रकान्त मिश्र, अशोक मिश्र, रतन जी झा, रामनारायण चौघरी, मुकेश मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, प्रकाश मिश्र और संजीव झा मौजूद रहे.
स्वतंत्रता सेनानी का निधन
- 102 वर्षीय फ्रीडम फाईटर का हुआ निधन
- वैद्यनाथ मिश्र का उनके निवास स्थान पर हुआ निधन
- सशस्त्र पुलिस बल ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
- बीडीओ और एएसआई समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि