मधुबनी: बिहार के मधुबनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 30 लाख के ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Drugs and brown sugar recovered in Madhubani) है. मामला जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौनहा का है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि छापेमारी में यह सफलता मिली है. छापेमारी में पुलिस को नेपाली रुपये, प्रतिबंधित कैप्सूल प्रतिबंधित सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ हथियार बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Loot In Madhubani: स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर नकद समेत 25 लाख के जेवरात लूटे
छापेमारी में चार अपराधी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि विशेष टीम बनाकर भारत नेपाल बॉर्डर स्थित रोशन कुमार और उमेश कुमार के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देव नारायण महतो, मनोज महतो, उमेश महतो को गिरफ्तार किया. दोनों के घर की तलाशी में ब्राउन शुगर ,देसी कट्टा, गोली और विभिन्न प्रकार का प्रतिबंधित नशीली दवाई इंजेक्शन, भारतीय मुद्रा, नेपाली मुद्रा, मोबाइल, वजन करने वाला मशीन, गूगप्ले क्यूआर स्कैनर और नेपाली खुखरी आदि बरामद किया गया.
"ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ब्राउस शुगर, प्रतिबंधित नशीली दवाई, इंजेक्शन, नेपाली मुद्रा, मोबाइल, नेपाली खुखरी आदि बरामद किया गया. टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा."-सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी
अपराधियों की पुलिस ने की पहचान: पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30 लाख रुपये का 237.32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल के उमर फारूक से खरीदते हैं. कुछ दिन पहले ही ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने पर पंडोल थाना द्वारा जेल भेजा गया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोशन कुमार पिता देव नारायण महतो, उमेश कुमार पिता स्वर्गीय योगेश्वर महतो, मनोज महतो पिता बासुदेव महतो और देव नारायण महतो पिता स्वर्गीय नथुनी महतो चारों बेतौनहा ग्राम थाना जयनगर के रहने वाले हैं.
दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद: छापेमारी में पुलिस ने नेपाली मुद्रा 173870 रुपया, प्रतिबंधित कैप्सूल टेबलेट 3350 पीस, प्रतिबंधित सिरप 845 बोतल, प्रतिबंधित इंजेक्शन 420, वजन करने वाला मशीन 2 पीस, गूगलपे क्यूआर स्केनर एक पीस, दो नेपाली खुखरी और विभिन्न कंपनी का मोबाइल 11 बरामद किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.