मधुबनी: जिले में पहले ही बाढ़ का कहर फैला है. ऐसे में एक और अजीब प्राकृतिक करिश्मा देखने को मिला. मधुबनी के लौकही थाना स्थित कोरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में एक 15 किलो का पत्थर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पत्थर आसमान से गिरा है.
मालूम हो कि यह पत्थर धान रोपनी के खेत में मिला. लोग बताते हैं कि पत्थर गिरने की आवाज लगभग 5 कि.मी. तक सुनाई दी. जब यह पत्थर गिरा तो गर्म था. वहीं, पत्थर गिरने से जमीन पर 5 फीट तक गड्ढा हो गया है. बाद में लोगों ने इस पत्थर का वजन कराया तो यह तकरीबन 15 किलो का निकला.
सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष, लौकही सीओ और प्रखंड प्रमुख घटनास्थल पर पहुंचे. लौकही पुलिस ने वहां पहुंचकर पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया.
पत्थर में हैं चुम्बकीय गुण
बता दें कि यह आकाशीय पत्थर फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इसे जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. पर देखने में यह पत्थर जैसा लगता है. इसमें लोहे के रिंग जैसा भी कुछ लगा हुआ है. स्थानीय लोग कहते हैं कि इसमें चुम्बकीय ताकत है.
जांच के लिए भेजने की बात कही
इस बाबत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह पत्थर इनदिनों जिले में कौताहूल का विषय बना हुआ है. यह उल्का पिंड हो सकता है. डीएम ने बताया कि इस पत्थर में लौह गुण अधिक हैं. इसे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा.