मधुबनीः मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. पूरे बिहार सहित मधुबनी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ हवा के तेज बहने से ठंड में काफी वृद्धि हो गई है, जिससे ठिठुरन और कनकनी बढ़ गई है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है.
कड़ाके की ठंड से लोग परेशान
ठंड की वजह से जीव-जंतु और मवेशियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. दिन में रात सा नजारा दिख रहा है. कुहासे की चादर में जिला लिपटा हुआ है. सड़कों पर गाड़ियां भी कम चल रही हैं. खासकर इस ठंड की वजह से छोटे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इतने भीषण ठंड के बावजूद भी स्कूल खुले हैं और छोटे बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. इस ठंड का सीधा असर कामकाज पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में उड़ी जल-जीवन-हरियाली अभियान की धज्जियां, नगर परिषद ने कूड़े के ढेर में लगाई आग, धुआं-धुआं हुआ शहर
घरों में दुबकने को लोग मजबूर
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सारा दिन आसमान में कोहरा छाया रहता है. जिसके कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं.