मधुबनी: जिले में कोहरा और अत्यधिक ठंड का असर फसलों पर देखा जा रहा है. ऐसे में फसल तैयार होने से पहले ही बर्बाद हो रही है. अत्यंत ठंड के कारण आलू की फसलों के बर्बाद होने से किसान चिंतित और परेशान हैं. वहीं, ठंड के कारण टमाटर, मटर, आलू, प्याज, लहसुन और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं.
ठंड के कारण लोग परेशान
कोहरे कारण आलू की फसलें झुलसने के कगार पर आ गई है. आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिले में महीनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी और ठिठुरन काफी बढ़ी हुई है. इस करण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
फसल के बर्बाद होने से किसान परेशान
मौसम की वजह से फसलों में हो रहीं पाला और झुलसा रोग हो रही है. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने फसलों में दवाइयों का छिड़काव भी किया है. लेकिन बेमौसम कोहरे के कारण आलू सहित अन्य फसलों को बचा नहीं पा रहे.