ETV Bharat / state

मधुबनी: बढ़ती ठंड के बीच खेतों में पाला गिरने से बर्बाद हो रही फसल, किसान चिंतित

कड़ाके की ठंड में पाला गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. इस कारण किसान चिंतित और परेशान है.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:31 PM IST

मधुबनी: जिले में कोहरा और अत्यधिक ठंड का असर फसलों पर देखा जा रहा है. ऐसे में फसल तैयार होने से पहले ही बर्बाद हो रही है. अत्यंत ठंड के कारण आलू की फसलों के बर्बाद होने से किसान चिंतित और परेशान हैं. वहीं, ठंड के कारण टमाटर, मटर, आलू, प्याज, लहसुन और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं.

madhubani
आलू की फसलें झुलसने से किसान चिंतित

ठंड के कारण लोग परेशान
कोहरे कारण आलू की फसलें झुलसने के कगार पर आ गई है. आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिले में महीनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी और ठिठुरन काफी बढ़ी हुई है. इस करण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

फसल के बर्बाद होने से किसान परेशान
मौसम की वजह से फसलों में हो रहीं पाला और झुलसा रोग हो रही है. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने फसलों में दवाइयों का छिड़काव भी किया है. लेकिन बेमौसम कोहरे के कारण आलू सहित अन्य फसलों को बचा नहीं पा रहे.

मधुबनी: जिले में कोहरा और अत्यधिक ठंड का असर फसलों पर देखा जा रहा है. ऐसे में फसल तैयार होने से पहले ही बर्बाद हो रही है. अत्यंत ठंड के कारण आलू की फसलों के बर्बाद होने से किसान चिंतित और परेशान हैं. वहीं, ठंड के कारण टमाटर, मटर, आलू, प्याज, लहसुन और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं.

madhubani
आलू की फसलें झुलसने से किसान चिंतित

ठंड के कारण लोग परेशान
कोहरे कारण आलू की फसलें झुलसने के कगार पर आ गई है. आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिले में महीनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी और ठिठुरन काफी बढ़ी हुई है. इस करण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

फसल के बर्बाद होने से किसान परेशान
मौसम की वजह से फसलों में हो रहीं पाला और झुलसा रोग हो रही है. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने फसलों में दवाइयों का छिड़काव भी किया है. लेकिन बेमौसम कोहरे के कारण आलू सहित अन्य फसलों को बचा नहीं पा रहे.

Intro:मधुबनी
ठंड के वजन से आलू की फसलें बर्बाद हो रही हैं,किसानों को चिंता सता रही,


Body:मधुबनी
जिले में शीतलहर के कारण आलू की फसलें बर्बाद हो गई है। आलू की फसलें झुलसने के कगार पर आ गई है ।आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है जिले में महीनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है ।पछुआ हवा के कारण कनकनी व ठिठुरन काफी बढ़ी हुई है जिससे लोगो का जीना मुहाल है। किसान काफी चिंतित है ।किसान में उदासी छाया हुआ है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखी जा रही है ।ठंड की वजह से आलू का आकार एवब पैदावार भी प्रभावित हुई है।इस शीतलहर से किसानों में उदासी छाई हुई हैं।धूप नही निकलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई हैं।
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:जिले वासियों को इस भीषण शीतलहर ठंड से कब निजात मिल पाती है किसानों के चेहरा पर धूप खिलने के साथ खुशी आएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.