मधुबनी: निवर्तमान जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे की विदाई और जिला पदाधिकारी अमित कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन सर्किट हाउस के प्रांगण में किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत पदाधिकारी, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.
पाग दुपट्टा और बुके देकर सम्मानित
अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी को पाग दुपट्टा, गुलदस्ता और बुके देकर सम्मानित किया गया. कर्मचारियों के द्वारा अलग से विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी अपने अल्प समय के कार्यकाल को लेकर कर्मचारी,अधिकारियों को पूर्णरूपेण सहयोग करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया.
निवर्तमान जिलाधिकारी हुए भाव विभोर
अपने संबोधन के दौरान अल्प समय में किए गए कार्यों से मिल रहे प्यार को लेकर निवर्तमान जिलाधिकारी भाव विभोर हो गए. बता दें कि 21 फरवरी 2020 को जिला का प्रभार लिया था. नए समाहरणालय भवन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना की तैयारी की गई थी.