मधुबनी: मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार ने किया.
केयर इंडिया के संचार अभियान की जागरुकता के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मेले में पुरुष और महिला दोनों की सहभागिता रही. मेला में लोगों को परामर्श के साथ निशुल्क गर्भनिरोधक साधन भी उपलब्ध कराये गए. मेले में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई दोनों विकल्प मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: केवटी CHC में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन
21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक जिले में दंपति संपर्क सप्ताह मनाया गया. इस दौरान आशा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से मिलकर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी दी गई. 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.