मधुबनी: जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया रेड जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में उस इलाके में जाने वाले हर रास्ते को बंद कर दिया गया है. उस इलाके में बैरिकेडिंग कर उसे सील कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से उस इलाके के लोगों तक दूध,सब्जी, गैस की आपूर्ति की जा रही है.
कन्टेन्मेंट जोन में आना-जाना मना
जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है. कंटेन्मेंट एरिया में आने जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर सील कर दी गई है. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. उस क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. मुस्तैदी और सख्ती के बीच जिला प्रशासन की ओर से कंटेन्मेंट एरिया में लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.
जरूरी सामानों की हो रही आपूर्ति
जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने कंटेन्मेंट एरिया के बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों जो दूध पर ही आश्रित हैं उनके लिए दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद उन इलाके में ये जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं. मधेपुर प्रखण्ड के करहारा, झंझारपुर के पिपरौलिया और कलुआही के नरार में प्रशासन की ओर से दूध की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही. अररिया ओपी थानाध्यक्ष जितेंद्र शहनी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सब्जी, गैस, दूध की आपूर्ति की रही है. इसके लिए स्वयं थानाध्यक्ष कमान संभाले हुए हैं.