मधुबनीः जिले की नगर थाना पुलिस बाइक चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से 8 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान चोरों के पास से 5 चोरी की बाइक भी बरामद हुईं हैं.
छापेमारी में 5 चोरी की बाइक बरामद
मधुबनी पुलिस का बाइक चोर पकड़ने का अभियान जारी है. जिसके तहत जिले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें नगर थाना पुलिस ने 8-बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में चोरों के पास से 5 बाइक और 5 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. जिले की नगर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
जारी रहेगा छापेमारी अभियान
इंस्पेक्टर धरमपाल ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से 8 बाइक चोरों को 5 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक मुख्य सरगना मो.चांद है, जिसकी तलाश दरभंगा, मधुबनी के साथ साथ दिल्ली पुलिस को भी काफी दिनों से थी. पुलिस इन चोरों से गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही नगर थाना पुलिस ने बताया कि ये अभियान अभी जारी रहेगा.