मधुबनी: भारतीय चेतना पार्टी के डॉक्टर मालविका ने लौकहा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता फुलपरास के समक्ष अपना नामांकन किया. कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
नामांकन पर्चा दाखिल
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद डॉ. मालविका ने बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था धूमिल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ शोषण किया जा रहा है. डॉ. मालविका ने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा. जिसके मद्देनजर हमने महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आयी है.
शिक्षा व्यवस्था में गिरावट
डॉ. मालविका ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में भारी गिरावट देखी जा रही है. यूनानी चिकित्सा व्यवस्था भी धूमिल होती जा रही है. जिसे विकसित करने का काम करेंगे. वहीं, अब देखना है आने वाले चुनाव में जनता डॉ. मालविका को कितना सपोर्ट करती है.