मधुबनी: जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने सोमवार को संयुक्त रूप से कलुआही और जयनगर के क्वारंटीन कैम्प का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि क्वारंटीन कैम्प में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
डीएम ने क्वारंटीन कैम्प में रहने वाले व्यक्तियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं के बारें में संबंधित पदाधिकारी से पूछताछ की. साथ ही समय पर भोजन, पेयजल के साथ ही मच्छर आदि से बचाव के लिए भी समुचित व्यवस्था अपडेट रखने को कहा. जिला पदाधिकारी ने बाहर से आए मजदूर जो क्वारंटीन कैम्प में रह रहे हैं, उनके दैनिक चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट की भी समीक्षा की.
DM का लोगों को संदेश
डीएम निलेश ने सभी लोगों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा. साथ ही लोगों को मास्क पहनने को अनिवार्य बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को जल्द खत्म करना है तो मास्क पहनना जरूरी है.