ETV Bharat / state

खुटौना-फुलपरास प्रखंड में पंचायत चुनाव पर प्रशासन सख्त- 'गड़बड़ी की तो धारा 151 के तहत कार्रवाई'

मधुबनी के डीएम अमित कुमार ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की जिसमें उन्होंने सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

V
V
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 2:58 PM IST

मधुबनीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम अमित कुमार (DM Amit Kumar) ने खुटौना और फुलपरास प्रखंड (Phulparas Block) में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. फुलपरास प्रखंड परिसर पहुंचकर उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के अंतर्गत 8 अक्टूबर को जिले के दोनों प्रखंडों में चुनाव होना है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत चुनाव संपन्न किए जाने को लेकर विशेष रणनीति बनाई. इसके तहत फुलपरास प्रखंड को 4 जोन एवं 18 सेक्टर में बांट कर जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी प्रकार खुटौना प्रखंड को 3 जोन एवं 26 सेक्टर में बांटकर जोनल, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि चुनाव कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. मतदान संपन्न होने के बाद बॉण्ड की राशि जमा करवाकर उन्हें रिहा करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा.

ये भी पढ़ेंः हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़कर सियादतपुर अगुवानी पंचायत की मुखिया बनी बहू, सास का पूरा किया सपना

बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव की सुरक्षा हेतु कुल 35 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है.

मधुबनीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम अमित कुमार (DM Amit Kumar) ने खुटौना और फुलपरास प्रखंड (Phulparas Block) में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. फुलपरास प्रखंड परिसर पहुंचकर उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के अंतर्गत 8 अक्टूबर को जिले के दोनों प्रखंडों में चुनाव होना है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत चुनाव संपन्न किए जाने को लेकर विशेष रणनीति बनाई. इसके तहत फुलपरास प्रखंड को 4 जोन एवं 18 सेक्टर में बांट कर जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी प्रकार खुटौना प्रखंड को 3 जोन एवं 26 सेक्टर में बांटकर जोनल, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि चुनाव कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. मतदान संपन्न होने के बाद बॉण्ड की राशि जमा करवाकर उन्हें रिहा करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा.

ये भी पढ़ेंः हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़कर सियादतपुर अगुवानी पंचायत की मुखिया बनी बहू, सास का पूरा किया सपना

बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव की सुरक्षा हेतु कुल 35 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.