मधुबनी: पेंटिंग को नया आयाम देने में ग्राम विकास परिषद ने महत्वपूर्ण काम किया है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा स्फूर्ति योजना के तहत मधुबनी में पेंटिंग कलाकार को व्यापक स्तर पर जोड़ा गया है. इसके साथ ही स्फूर्ति योजना के अनतर्गत संचालित मधुबनी पेंटिंग कलस्टर कार्यक्रम के अंतर्गत एडवांस डिजाइन प्रशिक्षण शुरू की गई है.
संस्था सचिव षष्टीनाथ झा ने उद्घाटन कार्यक्रम में कलाकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 12 दिवसीय डिजाइन प्रशिक्षण में मधुबनी पेंटिंग कलस्टर के 25 कलाकारों को टेक्सटाइल पर न्यू डिजाईन डेवलप करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM
षष्ठीनाथ झा ने कहा कि आगामी आने वाले समय में मधुबनी पेंटिंग कलाकारों को मार्केटिंग के लिए संस्था ई-मार्केट को लांच करने वाली है. जिससे कलाकारों को सीधा फायदा होगा. बिक्री की राशि उनके सीधे खाते में जाएगी. जिले स्तर पर मधुबनी पेंटिंग का एक बड़ा शो रूम खोलने की भी योजना है. यही नहीं कालाकारों को विदेशों में अपनी कला के विषय में जानकारी देने के लिए अंग्रेजी शिक्षा की भी व्यवस्था करने जा रही है.