मधुबनी: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंघिया ड्योढ़ी गांव का है. जहां कुछ दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दर्जनों लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला
घटना शुक्रवार देर रात की है, जहां अचानक घर पर हमला किए जाने के कारण मारपीट में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल नीता देवी के फर्द बयान पर बिस्फी थाना में गांव के ही वैद्यनाथ झा, रघुनाथ झा, लक्ष्मी देवी सहित 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नीता देवी ने अपने बयान में कहा है कि बीते रात में दीवार फांदकर कुछ लोग घर में पहुंच गए. इसके बाद वे अलमीरा की चाबी मांगने लगे और नहीं देने पर बंदूक का भय दिखाने लगे. महिला के शोर करने पर पहुंचे परिजनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
महिला ने बताया कि अपराधी घर में रखे सोने की चेन, चांदी, एक लाख पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गये. इतना ही नहीं अपराधी जाते जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए. आरोपी आपराधिक छवि के हैं, इन पर कई थानों में मुकदमा दर्ज है. इस घटना के बाद बिस्फी पुलिस को जानकारी दी गई. जहां सूचना पाकर थानाध्यक्ष सहित कई एसआई दलबल के साथ मौके पहुंचे. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.