मधुबनी: बिहार के मधुबनी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया (Two Criminal Arrested In Madhubani) है. बाबूबरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कट्टे और पिस्तौल लिए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों अपराधी मिलकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन अपराधियों के पास से एक अपाचे बाइक के साथ पच्चीस सौ रुपये बरामद किये गये हैं. मामला भट चौरा चौक का है.
ये भी पढ़ें - जमुई में बदमाशों ने लूट के दौरान बैंककर्मी को मारी गोली
दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया: मामला मधुबनी के भत्वौरा चौक का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. बाबूबरही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी एकसाथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया तब डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और स्थानीय थाना क्षेत्र के भत्चौरा चौक के पास बन रहे अर्ध निर्मित मकान से दो अपराधियों को दबोच लिया है.
कट्टा और पिस्तौल बरामद: पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के बारे में बताया कि ये दोनों एकसाथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. पूछताछ में उन अपराधियों में एक ने बताया कि उसका नाम संजय कुमार साह जयनगर थाना क्षेत्र के कोरियाह गांव का निवासी है.वहीं दूसरे अपराधी की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के भकुआ गांव निवासी मोहम्मद उर्फ अजमा के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार किये अपराधियों से एक लोडेड पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है और दूसरे अपराधी से देसी कट्टा बरामद किया है. उसके साथ ही पुलिस ने 1 अपाचे बाइक, ₹25 सौ रुपये नगद बरामद किया है.
'दो अपराधी एकसाथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया तब डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और स्थानीय थाना क्षेत्र के भत्चौरा चौक के पास बन रहे अर्ध निर्मित मकान से दो अपराधियों को दबोच लिया है'. - राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, बाबूबरही
ये भी पढ़ें: मधुबनी में दारोगा के घर में डकैती, हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट