मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के भारत-नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने नेपाल से भारत में लाए जा रहे नेपाली शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
भारत नेपाल सीमा पर नेपाली शराब जब्त: सशस्त्र सीमा बल के जवानों और पुलिस के साथ की गयी संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमांकन स्तंभ संख्या-295/06 से पांच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे नेपाली शराब की नब्बे बोतलों को सीमा चौकी मधवापुर के जवानों एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा पकड़ा गया. वहीं जवानों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर का नाम धीरज कुमार (32 वर्ष) है, जो दरभंगा जिले के कमटोल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने तस्कर के पास से एक बाइक भी बरामद किया है. जिसे जब्त कर लिया गया है. तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद एसएसबी के जवानों ने उशे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सीमा पर जारी रहेगा छापेमारी अभियान: बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा. इस अभियान में एसएसबी की तरफ से सहायक उप निरीक्षक, लेखराज जमवाल एवं अन्य कार्मिकों के साथ बिहार पुलिस के दो जवानों ने भाग लिया.