मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में मधेपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी मध्यप्रदेश के रहने वाले एक 31 वर्षीय लड़के से करवा दी. इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से लड़की की मां और दूल्हा सहित इस शादी में शामिल छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इनके चंगुल से नाबालिग लड़की को भी छुड़ा लिया.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी: घरवालों ने नाबालिग बेटी की जबरन कराई शादी, पति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश का रहने वाला है दूल्हाः पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 31 वर्षीय युवक के साथ करवाई गई है. साथ ही मामला दर्ज कराने वाले ने लड़की को ले जाकर कहीं और बेच देने या देह व्यापार के दलदल में धकेल देने की आशंका भी जताई है. नाबालिग लड़की की पहचान भेजा थाना क्षेत्र स्थित कोसी दियारा के एक गांव के निवासी के रूप में हुई है, जबकि नाबालिग से शादी रचाने आया 31 वर्षीय दूल्हा रामदयाल अहिरवार, मध्यप्रदेश राज्य के सागर जिला अंतर्गत भानगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गुड़ीयाना गांव का रहने वाला है.
मामले में 6 लोग गिरफ्तार: मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि मधेपुर संगत चौक स्थित मकान में जहां यह शादी करवाई जा रही थी, उसी मकान में लड़की की मां किराए पर कमरा लेकर रहती थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से छ: व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नाबालिग लड़की की मां, मकान मालिक, शादी करवाने वाले दलाल, सुपौल जिले के रहने वाले परमेश्वर चौपाल, पंडित, दूल्हा रामदयाल अहिरवार और उनके पिता धन्नू अहिरवार को शामिल हैं.
"सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस नाबालिग लड़की से भी पूछताछ कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर जांच के बाद कार्रवाई होगी"-हरि किशोर यादव, थानाध्यक्ष, मधेपुर
दूल्हे ने लगाया दलाल पर आरोप: वहीं, शादी रचाने मध्य प्रदेश से पहुंचे दूल्हे रामदयाल अहिरवार ने बताया कि इस सारे खेल का मास्टर माइंड परमेश्वर चौपाल है. परमेश्वर चौपाल के ही एक रिश्तेदार के बुलावे पर शादी करने मध्यप्रदेश से यहां मधेपुर आया था. दलाल को एक लाख रुपये भी इस शादी के लिए लड़का पक्ष के द्वारा दिया गया था.