ETV Bharat / state

जयनगर-जनकपुर-कुर्था नेपाल रेलखंड पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, CRS कोलकाता ने सुरक्षा मानकों का लिया जायजा - Jayanagar Railway Station

मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त कोलकाता ने शुक्रवार को इंडो-नेपाल रेलखंड पर सुरक्षा मानकों को लेकर स्पीडी ट्राइल किया. इस दौरान उनके साथ रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर.

सीआरआई कोलकाता ने इंडो नेपाल रेलखंड का लिया जायजा
सीआरआई कोलकाता ने इंडो नेपाल रेलखंड का लिया जायजा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:50 AM IST

मधुबनी: मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त (Chief Railway Safety Commissioner) कोलकाता ए.एन. चौधरी (A. N. Choudhary) ने शुक्रवार को इंडो-नेपाल रेलखंड (Indo-Nepal Rail Section) पर सुरक्षा मानकों को लेकर स्पीडी ट्राईल कर जायजा लिया. वे शुक्रवार की सुबह गंगा सागर एक्सप्रेस से जयनगर पहुंचे. इसके बाद जयनगर से ईनरवा रेलवे स्टेशन तक चार किलोमीटर तक नेपाली रेलखंड का सीआरएस किया.

ये भी पढ़ें:जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर हुआ स्पीड ट्रायल, भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी बेहतर

सीआरएस ने जयनगर से मोटर ट्रॉली के माध्यम से जयनगर से ईनरवा रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इसके बाद सीआरएस स्पेशल ट्रेन से जयनगर तक का स्पीडी ट्राईल किया. जयनगर ईनरवा-नेपाल स्टेशन से सीआरएस स्पेशल ट्रेन को 85 किलोमीटर की स्पीड से चार किलोमीटर की दूरी को पांच मीनट में तय किया.

देखें ये वीडियो

इसके बाद जयनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआरएम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्पीडी ट्राईल के बाद सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने पर एनओसी दिया जाऐगा. डीआरएम ने बताया कि पूर्व में उक्त रेल खंड पर 115 किलोमीटर के स्पीड से ट्रेन का स्पीडी ट्राईल हो चुका है.

जयनगर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआरएम ने कहा कि स्टेशन के दक्षिण और उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 39 सी और 40 सी यू टाईप सड़क मरम्मती और आरक्षण टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने को लेकर जानकारी मिली है. जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बता दें कि सीआरएस के स्पीड ट्रायल से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों देशों के लोगों के लिए खुशखबरी आने वाली है. जयनगर-जनकपुर-कुर्था नेपाल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि सीआरएस के निरीक्षण के दौरान मौके पर सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन काॅरडिनेटर आरएन झा, सीनियर डीईएन वन विनोद कुमार, सीनियर डीईई आशुतोष झा, आरपीएफ कमांडेंट अरविंद कुमार लाल दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, सीडब्ल्यूएस संजय कुमार, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पटना- गया रेलखंड के 10 स्टेशनों पर सफाई कार्य ठप, प्लेटफॉर्म पर लगा गंदगी का अंबार, यात्री परेशान

मधुबनी: मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त (Chief Railway Safety Commissioner) कोलकाता ए.एन. चौधरी (A. N. Choudhary) ने शुक्रवार को इंडो-नेपाल रेलखंड (Indo-Nepal Rail Section) पर सुरक्षा मानकों को लेकर स्पीडी ट्राईल कर जायजा लिया. वे शुक्रवार की सुबह गंगा सागर एक्सप्रेस से जयनगर पहुंचे. इसके बाद जयनगर से ईनरवा रेलवे स्टेशन तक चार किलोमीटर तक नेपाली रेलखंड का सीआरएस किया.

ये भी पढ़ें:जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर हुआ स्पीड ट्रायल, भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी बेहतर

सीआरएस ने जयनगर से मोटर ट्रॉली के माध्यम से जयनगर से ईनरवा रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इसके बाद सीआरएस स्पेशल ट्रेन से जयनगर तक का स्पीडी ट्राईल किया. जयनगर ईनरवा-नेपाल स्टेशन से सीआरएस स्पेशल ट्रेन को 85 किलोमीटर की स्पीड से चार किलोमीटर की दूरी को पांच मीनट में तय किया.

देखें ये वीडियो

इसके बाद जयनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआरएम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्पीडी ट्राईल के बाद सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने पर एनओसी दिया जाऐगा. डीआरएम ने बताया कि पूर्व में उक्त रेल खंड पर 115 किलोमीटर के स्पीड से ट्रेन का स्पीडी ट्राईल हो चुका है.

जयनगर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआरएम ने कहा कि स्टेशन के दक्षिण और उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 39 सी और 40 सी यू टाईप सड़क मरम्मती और आरक्षण टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने को लेकर जानकारी मिली है. जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बता दें कि सीआरएस के स्पीड ट्रायल से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों देशों के लोगों के लिए खुशखबरी आने वाली है. जयनगर-जनकपुर-कुर्था नेपाल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि सीआरएस के निरीक्षण के दौरान मौके पर सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन काॅरडिनेटर आरएन झा, सीनियर डीईएन वन विनोद कुमार, सीनियर डीईई आशुतोष झा, आरपीएफ कमांडेंट अरविंद कुमार लाल दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, सीडब्ल्यूएस संजय कुमार, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पटना- गया रेलखंड के 10 स्टेशनों पर सफाई कार्य ठप, प्लेटफॉर्म पर लगा गंदगी का अंबार, यात्री परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.