मधुबनी: जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में डर व्याप्त है. बता दें अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर की ओपीडी में 13 जून को एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मौत के बाद व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
13 जून को हुई थी मौत
बता दें मृतक 10 जून को कोलकाता से अपने घर चनौरागंज आया था. 10 जून को ही उसने झंझारपुर में प्राइवेट डॉक्टर से चेकअप कराया था. लेकिन सुधार नहीं होने के बाद उसे 13 जून को अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर लाया गया. जहां 2 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी.
परिजन को सौंपा गया शव
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि 13 जून को इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने पीपीई किट पहन कर उसका चेकअप किया था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस से शव को पैक कर उसके परिजन को सौंप दिया गया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था.
अस्पताल को किया गया सेनेटाइज
डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि 13 जून को ओपीडी में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसका सैंपल पॉजिटिव आया है. वह पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था. डॉक्टर ने पीपीई किट पहन कर उसका टेस्ट किया था. उन्होंने कहा कि मृतक के कमरे को बंद कर दिया गया था. साथ ही अस्पताल को उसी दिन सेनेटाइज किया गया था. विभाग के आदेश के अनुसार स्टाफ के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मी ठीक हैं.