ETV Bharat / state

मधुबनी: 14 मार्च को किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, तैयारियों को लेकर नेताओं ने की बैठक - Bihar Congress Incharge

14 मार्च को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का मधुबनी में कार्यक्रम है. लिहाजा तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद भी शामिल हुए.

Congress leaders and workers meeting
Congress leaders and workers meeting
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:02 PM IST

मधुबनी: जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने भी शामिल हुए. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के 14 मार्च को होने वाले कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक होंगे.

जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिला पदाधिकारियों, प्रखण्ड अध्यक्षों, कार्यसमिति के सदस्यों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा की अध्यक्षता में हुई. आज की इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ शकील अहमद, विधान पार्षद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्रा, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्वमंत्री कृपा नाथ पाठक, पूर्व विधायक भावना झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

देखें रिपोर्ट...

किसानों के समर्थन में कांग्रेसी करेगी पदयात्रा
देश के अन्नदाता किसानों के समर्थन में किसान सत्याग्रह पदयात्रा करने और किसान महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया गया है. यह पदयात्रा पंडौल बाजार में स्थापित महान क्रांतिकारी नेता स्वतंत्रता सेनानी स्व सूरज नारायण सिंह प्रतिमा सह स्मारक स्थल से महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व प्राचार्य स्व रामाकांत झा स्मारक सोहराय गांव तक किया जाएगा. इस पदयात्रा में जिले के सैकड़ों किसान और कांग्रेस जन की भारी समागम होगी और सोहराय गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में किसान महापंचायत किया जायेगा जो ऐतिहासिक करने का फ़ैसला लिया गया.

बीजेपी चुनाव में व्यस्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि आज देश में मोदीजी की सरकार ने किसान विरोधी तीन काला कानून लाकर देश के किसानों को सड़क पर लाकर छोड़ा है. किसान 100 दिन से ज्यादा से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्रम में सैकड़ों किसानों की शहादत भी हो गई. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने आंदोलन खत्म करने की पहल तक नहीं की है. उन्होंने ना तो किसानों के शहीद होने पर एक शब्द बोला ना ही श्रद्धांजलि दी.

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

सड़क पर आ गए हैं अन्नदाता
वहीं विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अन्नदाता सड़क पर हैं और सरकार किसानों की जमीन अपने पूंजीपति मित्रों को यह कानून लाकर सौंपना चाहती है. जिसके खिलाफ आज सम्पूर्ण देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन सरकार चिरनिद्रा में सो रही रही है. मोदी सरकार सिर्फ चुनाव लड़ने में व्यस्त है और किसानों के संगठनों को तोड़ना चाहती है. जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में नहीं होने दिया जाएगा.

एकता और अखंडता पर खतरा
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में राष्ट्रभक्ति की नई परिभाषा परिभाषित किया जा रहा है. किसान आंदोलन करते हैं तो उनपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है. एक प्रकार से बोलने की आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है. देश की एकता और अखंडता पर खतरा पैदा कर दिया गया है. चारों ओर लोग हताश में जी रहें हैं. मंहगाई चरम सीमा पार कर गई है. सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. बिहार प्रभारी का मधुबनी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे

मधुबनी: जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने भी शामिल हुए. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के 14 मार्च को होने वाले कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक होंगे.

जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिला पदाधिकारियों, प्रखण्ड अध्यक्षों, कार्यसमिति के सदस्यों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा की अध्यक्षता में हुई. आज की इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ शकील अहमद, विधान पार्षद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्रा, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्वमंत्री कृपा नाथ पाठक, पूर्व विधायक भावना झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

देखें रिपोर्ट...

किसानों के समर्थन में कांग्रेसी करेगी पदयात्रा
देश के अन्नदाता किसानों के समर्थन में किसान सत्याग्रह पदयात्रा करने और किसान महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया गया है. यह पदयात्रा पंडौल बाजार में स्थापित महान क्रांतिकारी नेता स्वतंत्रता सेनानी स्व सूरज नारायण सिंह प्रतिमा सह स्मारक स्थल से महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व प्राचार्य स्व रामाकांत झा स्मारक सोहराय गांव तक किया जाएगा. इस पदयात्रा में जिले के सैकड़ों किसान और कांग्रेस जन की भारी समागम होगी और सोहराय गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में किसान महापंचायत किया जायेगा जो ऐतिहासिक करने का फ़ैसला लिया गया.

बीजेपी चुनाव में व्यस्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने कहा कि आज देश में मोदीजी की सरकार ने किसान विरोधी तीन काला कानून लाकर देश के किसानों को सड़क पर लाकर छोड़ा है. किसान 100 दिन से ज्यादा से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस क्रम में सैकड़ों किसानों की शहादत भी हो गई. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने आंदोलन खत्म करने की पहल तक नहीं की है. उन्होंने ना तो किसानों के शहीद होने पर एक शब्द बोला ना ही श्रद्धांजलि दी.

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

सड़क पर आ गए हैं अन्नदाता
वहीं विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अन्नदाता सड़क पर हैं और सरकार किसानों की जमीन अपने पूंजीपति मित्रों को यह कानून लाकर सौंपना चाहती है. जिसके खिलाफ आज सम्पूर्ण देश में आंदोलन हो रहा है लेकिन सरकार चिरनिद्रा में सो रही रही है. मोदी सरकार सिर्फ चुनाव लड़ने में व्यस्त है और किसानों के संगठनों को तोड़ना चाहती है. जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में नहीं होने दिया जाएगा.

एकता और अखंडता पर खतरा
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में राष्ट्रभक्ति की नई परिभाषा परिभाषित किया जा रहा है. किसान आंदोलन करते हैं तो उनपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है. एक प्रकार से बोलने की आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है. देश की एकता और अखंडता पर खतरा पैदा कर दिया गया है. चारों ओर लोग हताश में जी रहें हैं. मंहगाई चरम सीमा पार कर गई है. सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. बिहार प्रभारी का मधुबनी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.