मधुबनी: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बड़े-बड़े नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है. वहीं मधुबनी जिले कि क्लास 4 की छात्रा भाव्या कुमारी ने अपने स्कूल से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि पीएम केअर्स फंड में भेजी है.
जिले की हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के सुखवासी निवासी संतोष कुमार ठाकुर की चौथी कक्षा में पढने वाली बेटी भाव्या कुमारी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. भाव्या ने विद्यालय कि ओर से मिली छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर इस महामारी के खिलाफ अपनी भागीदारी दिखाई है.
किसान हैं भाव्या के पिता
संतोष कूमार ठाकुर पेशे से किसान है. संतोष खेती एवं मवेशी पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. उन्होंने 1 अप्रैल को अपनी बेटी के जन्म दिन के अवसर पर पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि आने की खुशखबरी दी थी. जिसके बाद भाव्या ने अपने पिता से कोरोना को लेकर अपना योगदान देने कि बात की.
छात्रा ने दिए 1011 रुपये
भाव्या के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि हमनें टीवी पर प्रधानमंत्री राहत कोष में देश की सहायता के लिए किए जा रहे योगदान कि खबरें देखी. इसके बाद भाव्या ने छात्रवृत्ति और पोशाक राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया. छात्रा ने 1011 रुपये भेजकर देश को सहायता कर नैतिकता का संदेश दिया है. छात्रा के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं.