मधुबनी: बिहार के मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Madhubani) जारी है. मधुबनी अड़रिया संग्राम ओपी थाना के चिरकुट्टा गांव के समीप NH 57 पर गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- छपरा में पुलिस के गश्ती वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे
भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि NH 57 पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार बांस लोड ट्रैक्टर और ऑटो आपस में टकरा (tractor and auto collision in Madhubani) गई. टत्तक इतनी भीषण थी कि इसमें एक मासूम की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. हादसे में ऑटो चालक कमलेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.घायलों में नेपाल का भी एक व्यक्ति शामिल है.
मौके पर पहुंची पुलिस : घटना की सूचना मिलते ही अड़रिया संग्राम ओपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पीड़ितों के द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टरों और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. 5 लोग घायल हुए हैं ऑटो चालक कमलेश कुमार की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है".- बलवंत कुमार, थानाध्यक्ष, अड़रिया संग्राम ओपी
ये भी पढ़ें- बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी घायल