मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक 12 वर्षीय बच्चे की कोसी नदी में डूबने से मौत (Child Died Due To Drowning In Madhubani) हो गयी. घटना भेजा थाना क्षेत्र के डारह गांव की है. मृत बच्चा मछली पकड़ने के लिए अपने घर से नदी किनारे गया था. इसी दौरान उसका बंसी नदी में किसी वस्तु से फंस गया. ऐसे में बंसी को छुड़ाने के दौरान वह गहरे पानी में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
बच्चे का शव नदी किनारे बरामद: मृत बच्चे की पहचान डारह गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद जमशेद का 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रहमतुल्लाह के रूप में हुई है. उसका शव कोसी नदी के उप शाखा से बरहरवा गांव के समीप घाट से बरामद हुआ. जिसके बाद मृत बच्चे के परिजनों को उसके मौत की जानकारी मिली. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"कोसी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बालक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है" -पंकज कुमार सिंह, सीओ, मधेपुर
परिजन कर रहे थे खोजबीन: दरअसल, मृत बच्चा जब से मछली पकड़ने गया था, तब से लापता था. ऐसे में परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस बीच उसके शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. बच्चे की मौत से इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.