मधुबनी: एफसीआई का अनाज लेकर सिवान के एक ट्रक ड्राइवर मधुबनी जिला के लखनौर पहुंचा. ट्रक ड्राइवर में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण देखे गए. इसके बाद पुलिस एवं लखनौर पीएचसी को सूचना दी गई. टीम तुरंत एफसीआई गोदाम पर पहुंची. कोरोना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
लखनौर पीएचसी प्रभारी डॉ. दयाशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. ट्रक चालक को तेज बुखार, खांसी और शरीर में दर्द का भी महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये कोरोना के शुरूआती लक्षण हैं. इसके बाद स्पेशल एंबुलेंस उसे अस्पताल लाया गया.
सीवान से लौटा था ड्राउवर
बता दें कि चार दिन पहले वह सिवान से अनाज लेकर मधुबनी आया था. ट्रक ड्राइवर शुक्रवार की रात सरकारी खाद्यान्न लेकर जयनगर से लखनौर एफसीआई गोदाम पहुंचा था. मालूम हो कि बिहार में सबसे अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सिवान में ही मिला है. मधुबनी प्रशासन को यह आशंका सता रहा है कि ट्रक चालक के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो ट्रक ड्राइवर के ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर मिलने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. फिलहाल मधुबनी में अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं मिला है.