मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नगर थाना पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बिहार BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री मोहमद शकील अहमद भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित दिनेश मुखिया के घर में एक व्यक्ति बाइक से शराब देने के लिए आया. सूचना के आधार पर दिनेश मुखिया के घर के पास पहुंची पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. जिसे तुरंत पकड़ लिया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स की पहचान चभच्चा चौक निवासी मो. आसिफ इकबाल उर्फ मोनू के रूप में की गई है.
20 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद
पुलिस के अनुसार, इसके पास से 300 मिली वाली 20 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई. बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल से शराब लाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता है. उसने दिनेश मुखिया को भी शराब देने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने दिनेश मुखिया के घर छापेमारी कर नेपाली देसी शराब बरामद कर जब्त कर लिया गया. लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री गिरफ्तार
इसके बाद नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर चभच्चा चौक स्थित मो. शकील अहमद के घर पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति बोरा लेकर बाहर फेंकने का प्रयास करते हुए पाया गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान यहां से 50 लीटर से भी अधिक नेपाली देसी शराब जब्त किया गया.
यहां छापेमारी के दौरान मो. शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब धंधेबाज मोहम्मद शकील अहमद के घर छापेमारी के दौरान उनके नाम का अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का प्रदेश मंत्री का बोर्ड लगा हुआ था.