मधुबनीः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में वामदलों ने बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए कई जिलों में कार्यकर्ता सड़क पर उतर रहे हैं, ट्रेनों को रोका गया है. लेकिन मधुबनी जिले में बंद का असर देखने को नहीं मिला.
खुले रहे स्कूल कॉलेज और दुकानें
बंद को लेकर मधुबनी जिले में कोई प्रदर्शन या विरोध नहीं है. सुबह से ही सभी वाहन सड़कों पर चल रही है. स्कूल कॉलेज दुकानें सभी खुले रहे. जिले में वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से चला. ट्रक, ऑटो, कार सभी चलते रहे. लोगों की दिनचार्या आम दिनों की तरह ही रही.
ये भी पढ़ेंः बिहार बंद के नाम पर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष- NDA
नहीं देखा गया कोई खास असर
बंद को लेकर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है. वामदलों के बंद को लेकर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में वामदलों ने बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. लेकिन आधे दिन बीत जाने के बाद भी वामदलों का कोई प्रदर्शन मधुबनी में नहीं हो रहा है.