ETV Bharat / state

मधुबनी : अधेड़ महिला की पीट- पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - मधुबनी में महिला की हत्या

जिले के आरएस ओपी इलाके में रविवार को दबंगों ने महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मधुबनी में महिला की हत्या
मधुबनी में महिला की हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 11:07 PM IST

मधुबनी: आरएस ओपी के दीप गांव में दबंगों ने अधेड़ महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने खेत में मवेशी के चराने का विरोध किया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : मधुबनीः अंधरामंठ में सड़क किनारे से महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

भैंस चराने को लेकर विवाद
घटना आरएस ओपी थाना के दीप गांव की है. मृतक महिला की पहचान दीप गांव निवासी शिवशंकर ठाकुर की 48 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गई है. गांव वालों ने बताया कि एक भैंस निर्मला देवी के खेत में गन्ने के फसल को खा रही थी. भैंस चराने से रोका तो इस बात पर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दबंगों ने मां- बेटी को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया. निर्मला देवी जान बचाने को लेकर जब भाग कर घर में घुसी तो उसे लोहे के रॉड व लाठी डंडे से बेरहमी से मारा गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : मधुबनी: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, 5 गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीव कामत और अनिल कामत नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है. घटना में जो भी आरोपित हैं. पुलिस उसे शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी. वहीं, झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के शरीर पर कोई गहरे जख्म के निशान नहीं दिख रहे, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

मधुबनी: आरएस ओपी के दीप गांव में दबंगों ने अधेड़ महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने खेत में मवेशी के चराने का विरोध किया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : मधुबनीः अंधरामंठ में सड़क किनारे से महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

भैंस चराने को लेकर विवाद
घटना आरएस ओपी थाना के दीप गांव की है. मृतक महिला की पहचान दीप गांव निवासी शिवशंकर ठाकुर की 48 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गई है. गांव वालों ने बताया कि एक भैंस निर्मला देवी के खेत में गन्ने के फसल को खा रही थी. भैंस चराने से रोका तो इस बात पर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दबंगों ने मां- बेटी को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया. निर्मला देवी जान बचाने को लेकर जब भाग कर घर में घुसी तो उसे लोहे के रॉड व लाठी डंडे से बेरहमी से मारा गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : मधुबनी: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, 5 गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीव कामत और अनिल कामत नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है. घटना में जो भी आरोपित हैं. पुलिस उसे शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी. वहीं, झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के शरीर पर कोई गहरे जख्म के निशान नहीं दिख रहे, पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.