मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा चुनाव का मतदान 23 अप्रैल को होना हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बाबत जिलापदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने 11 बजे से 3 बजे तक बेरिकेडिंग लगाने का आदेश दिया. इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
प्रशासन के आदेश के बाद जलधारी चौक से थाना मोड़ तक सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. आवश्यक सेवा को छोड़कर, दुपहिया वाहन जलधारी चौक से भौआरा तथा बैंक मोड़ से कोर्ट के पीछे बाली सड़क से प्रवेश करेंगे. इस आदेश के बाद से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, स्कूल बसों को इससे दूर रखा गया है. साथ ही मीडिया को भी प्रवेश करने दिया जा रहा है. कुल मिलाकर कहें तो चुनाव में लोगों को परेशानी हो रही है.