मधुबनी: सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपये पानी के तरह बहा रही है. लेकिन प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की हाल बहुत बुरा है. जिले के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 12 शिक्षकों पर 683 बच्चे हैं. स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया तो बच्चे वर्ग में नहीं खेलने में मशगूल थे.
मामला जिले के सिरखरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. विद्यालय में बच्चों का उपस्थित काफी कम थी. विद्यालय प्रशासन के लापरवाही से बच्चे विद्यालय में खेलते नजर आ रहे थे. विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील भी नहीं दिया जा रहा है. लेकिन विद्यालय के रजिस्टर पर सब सही है.
मिड डे मील भी बच्चों को नहीं मिलता
वहीं, प्रभारी हेडमास्टर ने बताया कि बिना नामांकित किये हुए बच्चे खेल रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ विद्यालय में कोई भी लापरवाही की बात को नकार दिया. विद्यालय के बच्चों ने मिड डे मील योजना नहीं मिलने के बात कही.