मधुबनी:बिहार के मधुबनी में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला (Attack on police team in Madhubani) हुआ है. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत एएसआइ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. एएसआइ की वर्दी भी फाड़ दी घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर गांव की है. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, जिस आरोपी राहुल चौधरी को पुलिस पकड़ने गई थी वह भागने में सफल रहा. आरोपी राहुल चौधरी भीठ भगवानपुर गांव का ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में शराब तस्करों ने खाकी पर किया हमला, घर में घुसी महिला SI तो लाठी से सिर फोड़ा
न्यायिक हिरासत में भेजा गया हमला करने वाला युवक: पुलिस पर हमला करने वाला युवक मधेपुर के सोनपुर मुहल्ले का निवासी सुमन कुमार झा बताया जा रहा है. सुमन कुमार झा का ससुराल भीठ भगवानपुर में है. बताया जा रहा है कि राहुल चौधरी का जीजा सुमन कुमार झा है. मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर ने बताया कि सुमन कुमार झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी पुल के नामजद अभियुक्त है और एक बार फिर वह फरार हो गया है.
"सुमन कुमार झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी पुल के नामजद अभियुक्त है और एक बार फिर वह फरार हो गया है."- हरि किशोर, थानाध्यक्ष मधेपुर
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: इस घटना में थानाध्यक्ष समेत एएसआइ गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल