मधुबनी: रोजगार के मुद्दे को लेकर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के जरिए कार्यकर्ताओं ने दिन के उजाले में टॉर्च लाइट जलाकर रोजगार को ढूंढा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा प्रकट किया.
इस नुक्कड़ नाटक के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक विष्णु विज्ञान ने कहा कि राज्य में एक भी कल कारखाने चालू नहीं है. वहीं, प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी काफी धांधली होती है. इसी कारण से बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. जिसकी वजह से काफी युवा बेरोजगार हैैै. इस सरकार के समय किसान और छात्र कोई भी सुखी नहीं है.
'सरकार सोई है कुंभकर्णी नींद में'
इसके अलावे विष्णु विज्ञान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से घर आए प्रवासी मजदूर वापस दूसरे राज्य नहीं जाना चाहते हैं. लेकिन प्रदेश में सरकार रोजगार के लिए कोई अवसर ही नहीं उपलब्ध करवा रही है. ये सरकार सत्ता के कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. वहीं, इस नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष अभिनव कुमार झा, नगर सह मंत्री रोहित कुमार सहनी और मीडिया प्रभारी निरंजन झा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.