मधुबनी: एनएच 104 निर्माण कार्य में पेड़ काटने के दौरान डाली टूटकर गिरने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना से हाहाकार: सदर अस्पताल में बेड फुल... फर्श पर मरीज
10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव हाई स्कूल के पास की है. मृतक बालक की पहचान उमगांव शेख टोल के मोहम्मद जाफर शेख के 10 वर्षीय पुत्र मो. शाहनवाज के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक कन्या पाठशाला के निकट एनएच 104 सड़क किनारे स्थित एक विशाल पीपल के पेड़ को एनएच कर्मियों द्वारा जेसीबी से काटा जा रहा था. उसी दौरान उस पेड़ की एक बड़ी डाली टूटकर नीचे गिर गई. जिसमें दबकर बालक की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
परिजनों के मुताबिक वह रोजा खोलने अपने घर जा रहा था. उसी दौरान यह घटना हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर घंटों तक जाम रखा.
बीडीओ ने दिया मुआवजे का आश्वासन
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. मुआवजे का आश्वासन देकर ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आक्रोशित ग्रामीण एनएच संवेदक को घटना स्थल पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे. रात करीब बारह बजे फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी आकर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में परिजनों के साथ वार्ता कर मामले को रफा-दफा किया. उसके बाद परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.