मधुबनी: जिले में ईद की नमाज अदा करने के दौरान आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. गोलीबारी की इस घटना में दो महिला सहित नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख़्मी 3 लोगों को डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया.
किसी भी पक्ष से मामले में कोई आवेदन नहीं
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसबा बरहि गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है. घायलों का अस्पताल में बयान लिया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष से मामले में कोई आवेदन नहीं आया है. घायलों के फर्द बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. फायरिंग की अब तक पुष्टि नहीं की गई है.
गांव में तनाव का माहौल
झड़प के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया. यहां उचित बेड का भी इंतजाम देखने को नहीं मिला. इस कारण कई जख्मी मरीजों का नीचे फर्श पर ही इलाज किया गया. फिलहाल घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.