मधुबनी: जिले में कोरोना के कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार में 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में गुरुवार को 89 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
89 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में गुरुवार सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 4103 हो गई है. वहीं गुरुवार को 5 हजार 3 सौ 56 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया. जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में 2, लदनिया प्रखंड में 3, बेनीपट्टी प्रखंड में 8, झंझारपुर प्रखंड में 7 , कलुआही प्रखंड में 1, बासोपट्टी प्रखंड में 1, पंडौल प्रखंड में 2, घोघरडीहा प्रखंड में 7, बिस्फी प्रखंड में 3, जयनगर प्रखंड में 13, मधवापुर प्रखंड में 4, खुटौना प्रखंड में 8, हरलाखी प्रखंड में 1, खजौली प्रखंड में 6, बाबूबरही प्रखंड में 10, लखनौर प्रखंड में 1, रहिका प्रखंड में 4, सदर मधुबनी में 8 मरीज पाए गए हैं.
मास्क लगाने की अपील
जिले के सिविल कोर्ट से 2, लोहा पट्टी मोहल्ले से 1, सप्ता से 1, महिला कॉलेज में 1, मंगरौनी से 1, मधुबनी शहर के अंदर से 2 मरीज पाए गए हैं. संक्रमित मरीज की संख्या 4,103 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक 3200 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 943 केस एक्टिव है. जिले में पॉजिटिव रेट काफी कम हुआ है. मई 2020 में 11. 95% था, वह घटकर अगस्त माह में मात्र 2.42% रह गया है. विगत 2 दिनों से पॉजिटिव रेट 1.5% से भी नीचे है. इस प्रकार लोगों को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहा है.