मधुबनीः रोज की तरह कैश वैन एक्सिस बैंक (Axis Bank ATM) एटीएम के पास आकर रुकी थी. जगह नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा के पास. शुक्रवार के दिन करीब दोपहर के 2 बज रहे थे. सड़क पर खूब चहल-पहल थी. कैश वैन के रुकते ही कर्मचारी गाड़ी से रुपये की पेटी उतारकर अंदर ले जा रहे थे, तभी पलक झपकते ही कुछ ऐसा हुआ कि जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 20 सेकेंड में कैश वैन से लूटा 40 लाख, गार्ड ने रोका तो दाग दी गोली
एक क्षण में कैश वाहन के पास करीब 5 अपराधी आ धमके. उनके हाथों में पिस्टल थी. चेहरे पर नकाब. कोई चाहकर भी नहीं पहचान सकता था. पलक झपकते ही ड्राइवर और अन्य कर्मियों को पिस्टल सटाकर कैश बक्से को उन्होंने तोड़ दिया.
कैश वैन की सुरक्षा में एक सुरक्षाकर्मी भी था. उन्होंने लुटेरों के मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश की लेकिन अफसोस, अपराधियों ने गार्ड पर गोली दाग दी. गोली लगने के बाद भी सुरक्षा कर्मी ने भाग रहे बदमाश पर पैर से हमला किया. 40 लाख रुपए लूटकर भाग रहा बदमाश गिर जाता है. फिर उठकर फरार हो जाता है. इस दौरान वहां इतनी दहशत फैल जाती है कि हर कोई सन्न रह जाता है.
इसे भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
इधर, गोली लगने के बाद सुरक्षाकर्मी जमीन पर गिर पड़े थे. शरीर खून से लथपथ हो चुका था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें डीएमसीएच भेज दिया गया.
डीएमसीएच में भर्ती तो सुरक्षाकर्मी को कराया गया लेकिन वहां भी उनकी हालत काफी गंभीर थी. अंत के क्रम में उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उल्टे पांव वारदात स्थल की ओर भागी.
इसे भी पढे़ं- लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार
नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार से लेकर एसडीपीओ तक को खबर हो गई. नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किया है. जिले के एसपी डॉ सत्यप्रकाश को भी खबर की गई. वे खुद भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
अपराधियों ने कैश वैन लूट तो लिए लेकिन यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया. इसे अगर आप गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि महज 20 सेकंड के भीतर अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. इधर, दिनदहाड़े हुए इस लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक सुरक्षाकर्मी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.