मधुबनी: जिले में श्रमिक एक्सप्रेस से प्रवासियों का आना जारी है. प्रवासी व्यक्तियों के आने को लेकर जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. एक बार फिर मंगलवार को जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले हैं. अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है.
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने पुष्टि करते हुए बताया जिले में 37 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें मधुबनी में 2, झंझारपुर में 8 ,बासोपट्टी 14, बेनीपट्टी में तीन ,एव्ब खजौली में 7 मरीज मिले हैं. जिले में अभी तक 1,845 सैंपलों की जांच हुई है. जिसमें 1,570 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 184 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
इसके अलावा 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. अभी और भी लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. जिलाधिकारी ने लोगों को घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने की अपील की है.