मधुबनीः शनिवार को जिले के ग्राम विकास परिषद की 33वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता केंद्र सरकार के हैंडीक्राफ्ट विभाग के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने की. मिथिला पेंटिंग वाली पाग और अंग वस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया गया. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
महिलाओं के उत्थान में जुटा है परिषद
मौके पर मुकेश कुमार ने कहा कि विकास परिषद 30 वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है. विश्व विख्यात मिथिला पेंटिंग के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कई योजनाओं को ग्राम विकास परिषद के माध्यम से लागू कराया जा रहा है.
महिलाओं को दिया जा रहा रोजगार
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनोद शंकर ने बताया कि यह संस्था मधुबनी ही नहीं पूरे बिहार में एक अलग पहचान बनाई है. महिलाओं को मिथिला पेंटिंग की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिया जा रहा है.