मधुबनी(बेनीपट्टी): शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. फिर भी इस धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है. अब दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूर भी शराब की तस्करी करने लगे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश से घर लौटे थे.
बेनीपट्टी अनुमंडल का मामला
पूरा मामला बेनीपट्टी अनुमंडल अंतर्गत मधवापुर थाना इलाके के वासुकी बिहारी गांव का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 3 लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
नेपाल से लाता था शराब
पुलिस हिरासत में तस्करों ने बताया कि वह इससे पहले मुंबई में रहता था. लॉकडाउन में घर लौटा तो शराब की तस्करी करने लगा. नेपाल से साइकिल से शराब लेकर आता था और आसपास के इलाके में खपाया करता था.