मधुबनीः जिले में मुर्गे से लदी पिकअप वाहन की ठोकर से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-57 को लोहना पाठशाला के पास जाम कर दिया. घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पाठशाला के पास की है.
19 वर्षीय युवक की मौत
वहीं, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें 3 पुलिस जवान घायल हो गए. वहीं पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हवा में फायरिंग की. हालांकि प्रशासन फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रहा है.
ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
वहीं एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. परिजनों ने चार लाख रुपये सहायता राशि देने को लेकर एनएच-57 को घंटो जाम कर दिया था. मौके पर सीओ और थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं उन्होंने बताया कि एनएच-57 जाम करने और पुलिस पर पथराव करने के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.