मधुबनी: भैरवस्थान थाना क्षेत्र लोहना लालगंज गांव के पास स्थित तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
तालाब में डूबने से मौत
मृतका की पहचान लोहना दक्षिणी पंचायत के लालगंज गांव निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी के 15 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई हैं. घटना की खबर फैलते ही तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें - गया: आहर में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत
श्राद्ध में शामिल होने नाना के घर आई थी प्रीति
बताया जा रहा है कि मृतक अपने नाना के श्राद्ध कर्म में पाही गांव आई थी. सहेली के साथ स्नान करने तालाब गई थी. उसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई. परिजनों को जब तक मालूम हुआ तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.