मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के हरना गांव के कंदर्पी घाट पर मिथिला विजय स्तंभ का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. जहां झंझारपुर के पूर्व एसडीएम डॉ. रंगनाथ चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
युद्ध में शहीद हुए थे हजारों जवान
बता दें कि 1753 ईस्वी में मधुबनी में 4 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक एक युद्ध लड़ा गया था. जिसमें हजारों जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं शहीदों को याद करते हुए 10 जनवरी 2010 को झंझारपुर के तत्कालीन एसडीएम डॉ. रंगनाथ चौधरी ने मिथिला विजय स्तंभ का निर्माण करवाया. जिसका अनावरण बिहार सरकार के तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया था. वहीं, 20 जनवरी को हर साल इस विजय स्तंभ का वार्षिक समारोह मनाया जाता है. जिसमें शहीदों को याद किया जाता है.
मिथिला विजय स्तंभ है शहादत का प्रतीक
1753 ईस्वी में हुई मधुबनी की लड़ाई इतिहास के किन्हीं पन्नों में सिमटी हुई थी. लेकिन झंझारपुर के तत्कालीन एसडीएम डॉ. रंगनाथ चौधरी ने इसको प्रमुखता से लोगों के सामने पेश किया और शहीदों को नमन करने के लिए मिथिला विजय स्तंभ का निर्माण कराया.