ETV Bharat / state

पटना में शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली - PATNA MURDER

पटना में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पटना हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 2:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में एक अधेड़ की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. पूरा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव का है.

पटना के मसौढ़ी में हत्या: घटना की जानकारी पाकर मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि वीरेंद्र बिंद सुबह-सुबह शौच के लिए खेतों में गए थे. जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनको देखते ही उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

अपराधियों ने सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि अपराधियों ने वीरेंद्र बिंद के सिर में और बांह में एक-एक गोली मारी है. जिससे वीरेंद्र बिंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि से पूरा मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. वीरेंद्र बिंद भी अपराधी छवि के आदमी थे.

छह माह पहले जेल से आया था बाहर: पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी उसके ऊपर दो मर्डर केस धनरूआ थाना में चल रहा है. जिसमें से एक मामले में 2018 में वीरेंद्र बिंद जेल में थे. जिसमें 6 माह पहले ही वह बेल पर बाहर आए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वीरेंद्र बिंद के परिजनों की माने तो गांव के ही कुछ लोगों ने पूरे घटना को अंजाम दिया है.

"सुबह-सुबह धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर मुद्दे पर गंभीरता से जांच कर रही है."-कन्हैया सिंह, एसडीपीओ-2

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में एक अधेड़ की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. पूरा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव का है.

पटना के मसौढ़ी में हत्या: घटना की जानकारी पाकर मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि वीरेंद्र बिंद सुबह-सुबह शौच के लिए खेतों में गए थे. जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनको देखते ही उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

अपराधियों ने सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि अपराधियों ने वीरेंद्र बिंद के सिर में और बांह में एक-एक गोली मारी है. जिससे वीरेंद्र बिंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि से पूरा मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. वीरेंद्र बिंद भी अपराधी छवि के आदमी थे.

छह माह पहले जेल से आया था बाहर: पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी उसके ऊपर दो मर्डर केस धनरूआ थाना में चल रहा है. जिसमें से एक मामले में 2018 में वीरेंद्र बिंद जेल में थे. जिसमें 6 माह पहले ही वह बेल पर बाहर आए थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वीरेंद्र बिंद के परिजनों की माने तो गांव के ही कुछ लोगों ने पूरे घटना को अंजाम दिया है.

"सुबह-सुबह धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर मुद्दे पर गंभीरता से जांच कर रही है."-कन्हैया सिंह, एसडीपीओ-2

ये भी पढ़ें

पलंग पर बैठा था पति, नीचे पड़ी थी पत्नी की लाश, हैरान कर देगी पटना में हुई हत्या की कहानी

पटना में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, धनतेरस की रात घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम

पटना में दुकानदार की हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

पटना में UP के चांदी कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.