मधुबनी: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐस में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं है. पूरे बिहार में तेजी के साथ इस संक्रमण का प्रकोप फैल रहा है. बिहार में गुरुवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख पंद्रह हजार से ज्यादा हो गया है. अब तक 568 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
101 नए मरीजों की पुष्टि
वहीं, मधुबनी में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. गुरुवार को एक साथ 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिससे जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3587 हो गई है. वहीं, 1488 एक्टिव केस है जबकि 2097 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सिविल सर्जन कार्यालय ने पुष्टि की है. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले में गुरुवार तक 70 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसमें 3587 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जबकि 1488 एक्टिव केस है और 2097 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
इन जिलों में मिले संक्रमित
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के लदनिया प्रखंड में 10, लौकही प्रखंड में 7, अंधराठाढ़ी प्रखंड में एक, बेनीपट्टी प्रखंड में 10, हरलाखी प्रखंड में 8, झंझारपुर प्रखंड में 5, कलुआही प्रखंड में 20, बाबू बरही प्रखंड में एक, बासोपट्टी प्रखंड में 13, पंडौल प्रखंड में 3, मधेपुर प्रखंड में 15, राजनगर प्रखंड में 16, फुलपरास प्रखंड में 12 , खजौली प्रखंड में 5, बिस्फी प्रखंड में 5, घोघरडीहा प्रखंड में दो, जयनगर प्रखंड में 12 लखनौर प्रखंड में 11, मधवापुर प्रखंड में 4 और सबसे अधिक रहिका प्रखंड में 28 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, शहर के बाटा चौक से दो, कोतवाली चौक से एक और भौआरा से एकं पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.