मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है.
जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के 2 बनकटा और जरेल में 2 , राजनगर प्रखंड में 4 , रामपट्टी जेल में 3 और एक मंगरौनी में कोरोना मरीज मिला है. साथ ही मधुबनी सदर में 4, एक जलधारी चौक ,एक कीर्तन भवन रोड ,एक भौवारा और एक पुलिस लाइन से संक्रमित मिला है. संक्रमित मरीज को विशेष एंबुलेंस से इलाज के लिए रामपट्टी भेजा जाता है. वहीं, अभी तक इस वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
मास्क लगाने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट के लिए प्रतिदिन 410 सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके पहले सिर्फ 70 से 80 सैंपल लिए जाते थे. वहीं जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने लोगों को बेवजह घर से न निकलने और मास्क का उपयोग सदैव करने की अपील की है. इसके साथ ही बिना मास्क लगाकर घूमने वालों पर 50 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है. वहीं बाइक पर बिना मास्क के रहने पर 2000 रुपए जुर्माने की बात कही गई है.