ETV Bharat / state

मधेपुराः डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

मृतक महिला का इलाज कर रहे डाक्टर टिमोती ने बताया कि मरीज की हालात शुरू से ही गंभीर थी. बुधवार की रात अचानक महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आईसीयु में शिफ्ट किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 5:45 AM IST

मधेपुरा
मधेपुरा

मधेपुराः जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में डेढ़ महीने से भर्ती एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. नाराज परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. मृतक दीपा भारती सहरसा जिले की रहने वाली थी. वह 14 जनवरी को आग की चपेट में आने से बुरी तरह जल गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजन ने बताया कि दीपा का इलाज निरंतर चल रहा था. हालात में सुधार भी हुआ, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही बराबर सामने आती रही. लापरवाही के कारण ही गुरुवार को अचानक महिला की मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गंभीर हालत होने के कारण महिला की मौत'
वहीं, मामले में महिला का इलाज कर रहे डाक्टर टिमोती ने बताया कि मरीज की हालात शुरू से ही गंभीर थी. अस्पताल प्रशासन की ओर से बेहतर इलाज के लिए मरीज को बाहर ले जाने कि बात कही गई थी. लेकिन उसे इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात अचानक महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आईसीयु में शिफ्ट किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई.

मधेपुराः जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में डेढ़ महीने से भर्ती एक महिला की अचानक मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. नाराज परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. मृतक दीपा भारती सहरसा जिले की रहने वाली थी. वह 14 जनवरी को आग की चपेट में आने से बुरी तरह जल गई थी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजन ने बताया कि दीपा का इलाज निरंतर चल रहा था. हालात में सुधार भी हुआ, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही बराबर सामने आती रही. लापरवाही के कारण ही गुरुवार को अचानक महिला की मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गंभीर हालत होने के कारण महिला की मौत'
वहीं, मामले में महिला का इलाज कर रहे डाक्टर टिमोती ने बताया कि मरीज की हालात शुरू से ही गंभीर थी. अस्पताल प्रशासन की ओर से बेहतर इलाज के लिए मरीज को बाहर ले जाने कि बात कही गई थी. लेकिन उसे इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात अचानक महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे आईसीयु में शिफ्ट किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.