मधेपुराः नगर परिषद क्षेत्र के रिहायशी इलाके में सड़कों पर हुए जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, पानी लगे सड़कों पर कूड़ों का ढेर और उसमें जानवरों का डेरा लगा रहने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी और महामारी फैलने का डर सता रहा है.
करोड़ों की निकासी
नगर परिषद की ओर से नाला निर्माण के नाम पर भले ही करोड़ों रुपये की निकासी कर ली गई हो, लेकिन नगर की सड़कें और नालों की हालत जस की तस बनी हुई है. परेशान मुहल्ले वासियों ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
बनाया जाएगा जल संरक्षण केंद्र
मामले में नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी ने बताया कि जल संरक्षण केंद्र नहीं होने के कारण शहर से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि शहर के गंदा पानी को नदी में गिराना उचित नहीं है. वार्ड संख्या-26 में जल संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है. जहां नगर के पानी को संरक्षित किया जाएगा, फिर उसे रिफाइन कर नदी में गिराया जाएगा. इससे जल जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.