मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सचिव को गोली (Ward Secretary Shot Dead In Madhepura) से छलनी कर दिया. इस घटना में वार्ड सचिव की मौके पर ही मौत हो गई. सदर थानाक्षेत्र के बालम गढ़िया पंचायत के वार्ड 4 निवासी धीरेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र आमीर यादव (Gadiya Ward Secretary Aamir Yadav) के रूप में मृतक की पहचान हुई है.
पढ़ेंः सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया
अपराधियों ने पहले रिंच मांगा..फिर चला दी गोली: लोगों ने बताया कि आमीर गढ़िया चौक पर साइकिल ठीक कराने गए थे. इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनसे रिंच मांगा. जब तक अमीर रिंच देता इसी दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में आमिर को तीन गोली लगी.
वार्ड सचिव की मौत: बुरी तरह से जख्मी वार्ड सचिव को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए. लेकिन चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों के द्वारा की गई युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस कर रही जांच: वहीं हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आमिर की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और हाल ही में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के चुनाव में वार्ड सचिव पद पर निर्वाचित हुए थे. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
"परिजनों के शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जाएगी. इस घटना के पीछे का कारण क्या है अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है."- अखिलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष
"आमिर साइकिल ठीक कराने गए थे. अपराधी बाइक से आए और रिंच मांगने लगे. आमिर रिंच उठाने के लिए नीचे झुका. उसी दौरान उसे गोली मार दी."- अमर सेन, मृतक का चचेरा भाई