मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज में पूर्व मुखिया पर बम बारी के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने एसडीपीओ सीपी यादव का पुतला फूंका और उनको हटाने की मांग भी की. साथ ही कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपराधियों से मिलकर बेगुनाह को फंसा रही है.
पुलिस हो रही नाकाम साबित
आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीपीओ सीपी यादव के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब से इनकी पोस्टिंग हुई है, तब से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस पदाधिकारी अपराधियों से मिलकर बेगुनाह को फंसा रही है. बता दें कि शनिवार की रात लक्ष्मीपुर के पूर्व मुखिया भूपेंद्र यादव और उनके साथियों के ऊपर अपराधियों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं प्रत्येक दिन कोई न कोई घटनाएं घट रही है और पुलिस नाकाम साबित हो रही है.
एसडीपीओ के तबादले की मांग
इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को उदाकिशुनगंज के सरयुग चौक और बैंक चौक को जाम कर दिया. सड़क को जाम कर लोगों ने एसडीपीओ के तबादले की मांग की. लोगों ने कहा कि पुलिस अपराधियों से मिलकर आम लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है. पुलिस अपराधियों की जगह छात्रों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनको जेल भेज रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर सीपी यादव का तबादला नहीं किया गया, तो हम आंदोलन करेंगे.