मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बेखौफ बदमाश (Fearless crook in Madhepura) सरे बाजार लूट की वारदात को अंजाम देने से भी चूक नहीं रहे हैं. बदमाशों ने एक युवक से 45 हजार की लूट और कुछ ही दूरी पर एक महिला से 26 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान आसपास खड़े लोग पूरी घटना को बस देखते ही रह गए.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर व्यवसायी से 3 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित केनरा बैंक के पास संतोष कुमार नामक युवक से अपराधी नाटकीय ढंग से 45 हजार रुपये पीड़ित की जेब से जबरन निकाल लिए और आराम से फरार हो गए. पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि अपराधी उसे बुलाकर सड़क के किनारे ले गया और लूट की वारदात घटना को अंजाम दिया.
वहीं, दूसरी लूट की घटना केनरा बैंक से चंद कदम की दूरी पर ही देखने को मिली. दरअसल, कर्पूरी चौक स्थित काली मंदिर के पास समता देवी नामक महिला से अज्ञात अपराधियों ने 26 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 'साहब ! पांच लाख रुपए दहेज में मांगते हैं, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे ससुरालवाले'
ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ चंद कदमों की दूरी पर ही अपराधियों ने दो-दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मधेपुरा में अपराधी मस्त पुलिस सुस्त हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. लूट की घटना के बाद खासकर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.
नोट- आपके शहर या आपके आसपास आपराधिक मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 100/ 18603456999 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP