ETV Bharat / state

सहरसा-मधेपुरा के बीच 15 दिनों तक ट्रेन सेवा ठप, लोगों की बढ़ी परेशानी

रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चलने से ट्रेनें रद्द हैं. सड़क की हालत भी बदतर है. सहरसा से मधेपुरा की मात्र 22 किलोमीटर है, जिसे बस या ऑटो से तय करने में दो घंटे लग जाते हैं.

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 3:30 PM IST

मधेपुरा स्टेशन

मधेपुरा : सहरसा से मधेपुरा के बीच रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. रेलवे ने 20 जनवरी से 5 फरवरी काम चलने की जानकारी दी थी. इस बीच तकरीबन सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने सहरसा से मधेपुरा के बीच एक बस चलाई है, लेकिन उसका भी संचालन ठीक से चल नहीं पा रहा है.

बता दें कि यह क्षेत्र समस्तीपुर रेलखण्ड के अंतर्गत आता है. मधेपुरा में स्टेशन के बाहर से लोग बस पकड़कर सहरसा और खगड़िया जा रहे हैं. यह स्थिति कब तक रहेगी यात्रियों को पता नहीं है. सड़क की हालत भी बदतर है. सहरसा से मधेपुरा की मात्र 22 किलोमीटर है, जिसे बस या ऑटो से तय करने में दो घंटे लग जाते हैं.

यात्री परेशान
undefined

सहरसा और मधेपुरा से लोगों को पूर्णियां जाने के लिए करीब 100 कीमी सफर करना पड़ रहा है, जिसका कोई सुचारू साधन नहीं है. यात्री जान हथेली पर रखकर यह सफर करते हैं. इस मामले पर कोई भी रेलवे अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

मधेपुरा : सहरसा से मधेपुरा के बीच रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. रेलवे ने 20 जनवरी से 5 फरवरी काम चलने की जानकारी दी थी. इस बीच तकरीबन सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने सहरसा से मधेपुरा के बीच एक बस चलाई है, लेकिन उसका भी संचालन ठीक से चल नहीं पा रहा है.

बता दें कि यह क्षेत्र समस्तीपुर रेलखण्ड के अंतर्गत आता है. मधेपुरा में स्टेशन के बाहर से लोग बस पकड़कर सहरसा और खगड़िया जा रहे हैं. यह स्थिति कब तक रहेगी यात्रियों को पता नहीं है. सड़क की हालत भी बदतर है. सहरसा से मधेपुरा की मात्र 22 किलोमीटर है, जिसे बस या ऑटो से तय करने में दो घंटे लग जाते हैं.

यात्री परेशान
undefined

सहरसा और मधेपुरा से लोगों को पूर्णियां जाने के लिए करीब 100 कीमी सफर करना पड़ रहा है, जिसका कोई सुचारू साधन नहीं है. यात्री जान हथेली पर रखकर यह सफर करते हैं. इस मामले पर कोई भी रेलवे अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

Intro:जहाँ एक तरफ ट्रेन कई घण्टे बिलम्ब से चल रही है वही प्लेटफॉर्म और इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है।


Body:vo-1 समस्तीपुर रेलखण्ड के

पड़ रहा है। स्टेशन के बाहर से बस पकड़कर लोग सहरसा और खगड़िया जा रहे हैं यह स्थिति कबतक रहेगा यात्रियों को पता नही है।सड़क पर ही समान रखकर बस ऑटो का इंतजार कर रहे हैं
byte 1, 2,3 यात्री
vo-2 सिमरी बख्तियारपुर से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर आना पड़ रहा है।सड़क इतना खराब है कि जान हथेली पर रखकर 100 की0 मी0 तक स्टेशन आना पड़ रहा है। कबतक रेल परिचालन सामान्य होगा यात्रियों को पता नही है। एक बस भी रेलवे विभाग चलवा रही है लेकिन रास्ता इतना खराब है कि कोई बस नही जान नही चाह रहा है।
byte-4,5,6
vo-3 ट्रेन गार्ड का कहना है कि हमलोंगो को भी काफी परेशानी हो रही है यात्रियों को और परेशानी होती होगी। सहरसा प्लेटफॉर्म पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिससे परेशानी हो रही
बाइट 7 बीपी सिंह ट्रेन गार्ड


Conclusion: इस मामले में कोई भी रेलवे अधिकारी बोलने को तैयार नही है लेकिन सूत्रों के अनुसार 05 फरवरी तक कार्य चलेगा
etv भारत के लिए मधेपुरा से अशोक कुमार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.